Newspaper today


 Newspaper-दैनिक जागरण

Page-1

नए दौर में भारत और अमेरिका के रिश्ते।

  • पीएम मोदी ने कमला होरिश आेर उनके पति डगलस एम्हाफ  को भारत आने का निमंत्रण दिया।
  • Tikakaran, लोकतंत्र के बारे में भी चर्चा हुआ।
  • अफगानिस्तान और हिन्द प्रशांत समेत साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
महंत की मृत्यु के मामले में सीबीआई ने जांच किया केस।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य महंत नरेंद्र गिरि के मृत्यु प्रकरण की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई करेगा।गुरुवार देर रात सीबीआई की दिल्ली टीम ने मुकद्दमा दर्ज किया और शुक्रवार शाम छह सदस्य टीम के कुछ सदस्य प्रयागराज आ गए। सीबीआई टीम का नेतृत्व एसपी केएस नेगी कर रहे। कुछ अधिकारी शनिवार को आएंगे, इसके बाद जांच शुरू होने की बात कही जा रही है।वही ,टीम के आने से पहले मामले की जांच कर रहा पुलिस का विशेष जांच दल एसआईटी दिनभर अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटा रहा। यही रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जाएगी।

Page-2

मुख्यमंत्री योगी के नाम से ही कांपते हैं अपराधी:राजनाथ

Page-12

बायू सेना के लिए 56 परिवहन बिमनो की खरीद करेगा भारत

Page-13

ऐसी क्रीम तैयार ,जो त्वचा कैंसर का करेगी उपचार

जल्दी त्वचा कैंसर का नाम केवल उपचार हो सकेगा बल्कि उसे रोका भी जा सकेगा।हिमाचल प्रदेश के सोलन शूलिनी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान केंद्र ने बहुत ही कारगर क्रीम तैयार करने में सफलता पाई है। यह तीन रेड पिगमेंट नामक तत्व से तैयार की गई है जो लद्दाख की पैंगोंग झील में रोहनलेम फिक्रोफिलाम  नामक जीवाणु में पाया जाता है|

इटली ने दी कोविसील्ड को मान्यता।






Comments