Gk news today Hindi। Dainik jagaran | 27.09.21

अपनों से लिए कर्ज पर जाने टैक्स का गणित।
वॉलेट से अधिकतम ₹50000 तक भुगतान।
 मोबाइल वॉलेट के जरिए मित्रों या रिश्तेदार से किसी एक वित्त वर्ष में अधिकतम ₹50000 तक लिए जा सकते हैं। दरअसल आयकर विभाग इस राशि का तोहफे के रूप में लेता है और ₹50000 तक ही टैक्स छूट रहती है। इससे ज्यादा के राशि अतिरिक्त आया मानी जाएगी और आपको स्लैब के हिसाब से कर चुकाना पड़ सकता है।
लोन एग्रीमेंट बनवाना दोनों पक्ष के लिए सही।
मित्रों या रिश्तेदारों को बड़ी राशि कर्ज रूप में देनी है तो लोन एग्रीमेंट बनाना बेहतर होगा ।इस पर ब्याज का लेनदेन होता है उससे भी एग्रीमेंट भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि आयकर विभाग के मांगने पर सभी वह दस्तावेज दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सके और टैक्स छूट का वाजिब लाभ मिल सके।
योगी मंत्रिमंडल में 7 नए चेहरे।
 वीरेंद्र सिंह, जितिन, निषाद जाएंगे विधान परिषद ।
प्रतापगढ़ :सांसद की पिटाई के मामले में निलंबित|

स्पोर्ट्स
--++++
भारत की बेटियों ने थामा ऑस्ट्रेलिया का 26 मैचों से चला आ रहा  विजय रथ।
भारतीय महिला टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर उनके लगातार 26 मैचों में जीत के क्रम को रोक दिया।

चेन्नई की 7 वि बार अंतिम गेंद पर जीत केकेआर को 2 विकेट से हराया।
सानिया ने 617 दिन बाद जिता किताब।
नई दिल्ली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने 617 दिन बाद अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया ।सानिया ने चीन की सुआई झांग के साथ मिलकर चेक गणराज्य में ऑस्ट्रावा ओपन की युगल ट्रॉफी जीती
किसानों को तोहफा यूपी में गन्ना मूल्य ₹25 है बड़ा ,बिजली बिल का ब्याज होगा माफ।
₹25 बढ़ने से किसान संतुष्ट नहीं
बढ़े हुए गन्ना मूल्य पर जिले के किसानों को दो सौ पचासी कर रुपए ज्यादा मिलेगा भूदान।

 जिम कार्बेट मैं बढ़ापुर से मिलेगा प्रवेश।
यह द्वार इसी साल नवंबर से शुरू हो जाएगा

वाजपेई ने बताया तोहफा विपक्ष ने कहा किसानों के साथ धोखा।


पीएम मोदी ने महज 65 घंटे में की 20 बैठके ,4 लंबी बैठक के विमानों में।
दुनिया की महिलाओ एक हो जाओ ...खाने के लिए तुम्हारे  बेड़ियों के अलावा केछ नहीं :सीजेआई।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन ने महिलाओं को न्यायपालिका में 50 फीसदी आरक्षण की जोरदार वकालत की है।

महंत की मौत के दिन बंद मिले बागबारी मठ के कैमरे, हर कदम मिटाए गए सुबूत।
JE पाएंगे ₹8700 का वेतनमान आंदोलन स्थगित।
लखनउ।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का सोमवार से शक्ति भवन सहित प्रदेश भर में शुरू होने वाला बेमियादी उपवास पावर कारपोरेशन प्रबंधन से रविवार को हुई वार्ता के बाद 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

चक्रवात गुलाब ने ओडिशा आंध्र तट पर दी दस्तक।
भुवनेश्वर/नईदिल्ली। चक्रवधि तूफान गुलाब ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है ।देर रात को यहां 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से टकराया ।इस दौरान कोई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कोई जगह पर तेज हवाओं की वजह से पेड़ों के उखड़ने की सूचना है ।मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी करने के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में राहत बचाव दलों ने काम शुरू कर दिया है।

किसानों का भारत बंद आज सड़कें और ट्रेने थामने का किया ऐलान।
सीमा विवाद सुलझाने के बजाय उलझन पैदा कर रहा चीन :भारत
राजदूत विक्रम मिश्रा ने कहा, सीमा विवाद पर बातचीत के बीच परेशानी तब होती है जब बीच में ही मुद्दे बदल दिए जाते हैं।













Comments